November महीने के दौरान कई त्योहार पड़ने वाले हैं, जिससे बैंक के साथ-साथ Share Market की भी छुट्टी रहने वाली है. नवंबर में स्टॉक मार्केट 10 दिनों के लिए बंद रहने वाला है. BSE and NSE के शेड्यूल के मुताबिक 10 दिनों की छुट्टी में त्योहारों, शनिवार और रविवार शामिल है. इन छुट्टियों के दिन आप Trading नहीं कर पाएंगे. हालांकि Diwali 2023 के दिन यानी 12 नवंबर को एक घंटे के लिए Mahurat Trading होगी. आइए जानते हैं किस-किस दिन स्टॉक मार्केट का अवकाश रहने वाला है.
#stockmarket #muhurattrading #bse #sharemarketdiwali #diwali2023 #dhantares2023
~PR.147~ED.148~HT.96~GR.124~